विश्व स्वास्थ्य दिवस पर स्वस्थ रहने के लिए किया ब्रिस्क वॉक
TFP 24 Bureau Report अंबिकापुर; 08/04/ 2023: विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर स्वस्थ बने रहने के लिए कल परसा केते कोलियरी लिमिटेड के कर्मचारियों ने सामूहिक दौड़ लगाई। जिले के उदयपुर तहसील में स्थित राजस्थान राज्य विद्युत् उत्पादन निगम लिमिटेड के ग्राम साल्हि में शुक्रवार को वॉकाथन का आयोजन किया गया। सबके लिए अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से अदाणी फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस वॉकिंग मैराथन में अदाणी इंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) के अधिकारियों तथा सहायक कंपनियों के कर्मचारियों सहित 200 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।
ग्राम साल्हि मोड़ से साल्हि खेल मैदान तक कुल पांच किलोमीटर की वॉकाथन को एईएल के क्लस्टर प्रमुख श्री मनोज कुमार शाही ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर क्लस्टर एचआर हेड श्री राम द्विवेदी, टीसीडी हेड श्री सत्येंद्र बघेल, एफएंडए हेड श्री अमित कुमार तिवारी ने भी स्वस्थ रहने के लिए दौड़ लगायी।
खेल मैदान में श्री मनोज कुमार शाही ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि,”विश्व स्वास्थ्य दिवस पर आयोजित यह वॉकाथन हमें स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की सीख देता है। हमें हमारे स्वस्थ शरीर के लिए प्रतिदिन ब्रिस्क वॉक करना चाहिए। इससे हमारे शरीर की ऊर्जा दिन भर बनी रहती है। अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण को सुनिश्चित करने रोज सुबह शाम चलना तथा योग का अभ्यास करना बहुत जरुरी है।” इस अवसर पर एईएल के स्वास्थ्य विभाग के हेड डॉ. दीपक कुमार पुंगले और उनकी टीम ने ग्रामीणों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए एक चिकित्सा शिविर भी लगाया जहां 50 से ज्यादा लोगों ने स्वास्थ्य की जांच कराई।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में एईएल के मानव संसाधन विभाग के श्री गजेंद्र राजावत, श्री प्रभाकर सिंह चौहान, श्री नागेंद्र शर्मा तथा अदाणी फाउंडेशन के सौरभ सिंह, फील्ड स्टाफ और चिकित्सकों इत्यादि ने समग्र प्रबंधन में सहायता प्रदान की।
अदाणी फाउंडेशन, आरआरवीयूएनएल के सामाजिक सहभागिता के अंतर्गत गुणवत्तायुक्त शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका संवर्धन एवं अधोसंरचना विकास के विभिन्न कार्यक्रम संचालित कर रहा है। जिनमें उत्कृष्ट स्वास्थ्य सुविधा हेतु मोबाइल मेडिकल वैन का परिचालन भी किया जा रहा है।