आरईजीएल ने पिछले वित्तीय वर्ष में आयोजित किये सामुदायिक स्वास्थ्य के गुणवत्तायुक्त कार्यक्रम

चौदह ग्रामों में 700 से ज्यादा स्वास्थ्य कैम्पों में 21000 से अधिक स्थानियों ने कराया ईलाज

TFP 24 Bureau Report रायगढ़; 19 अप्रैल 2023: रायगढ़ एनर्जी जनरेशन लिमिटेड (आरईजीएल) द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में सामाजिक सरोकारों के तहत चलाये गए सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यक्रमों में इक्कीस हजार से ज्यादा स्थानीय लाभान्वित हुए। अदाणी फाउंडेशन द्वारा बीते वित्त वर्ष में आरईजीएल के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व निर्वहन के अंतर्गत गुणवत्तायुक्त स्वास्थ्य सेवाओं के लिए कई कार्यक्रम जैसे विशेष तथा सामान्य स्वास्थ्य शिविर, मोबाईल मेडिकल वैन इत्यादि शामिल है। जिनमें आरईजीएल के आसपास के ग्राम छोटे भंडार, बड़े भंडार, सूपा, अमलीभौना, सरवानी, जेवरीडीह, तपरदा, चंदली, कलमा इत्यादि सहित कुल 14 ग्रामों में 700 से अधिक स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया।

मोबाईल मेडिकल हेल्थकेयर वैन से ग्रामीणों के स्वास्थ्य की निःशुल्क जांच, ईलाज और दवाइयॉं

अदाणी फाउंडेशन द्वारा इन ग्रामों में मोबाईल मेडिकल हेल्थकेयर वैन के माध्यम से प्रतिदिन ग्रामों में ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच एवं उपचार मुफ्त में किया जा रहा है। मोबाईल मेडिकल वैन की टीम जिसमें एक- एक एम.बी.बी.एस. डाक्टर, फार्मासिस्ट एवं एसपीओ के साथ प्रतिदिन दो ग्रामों के निर्धारित स्थलों और समय सारणी के अनुसार पहुँचकर सेवायें देती है। टीम द्वारा स्वास्थ्य जांच के उपरांत मरीजो को निःशुल्क दवाईयां भी वितरित की जाती है। जिनमें खास तौर पर ब्लड प्रेशर, मधुमेह के रोगियों, बुजुर्गों तथा महिलाओं को लाभ मिल रहा है। गत वित्त वर्ष में मोबाईल मेडिकल वैन द्वारा कुल 655 स्वास्थ्य कैम्प लगाए गये जिसमें 17191 मरीजों को स्वास्थ्य जांच एव उपचार प्रदान किया गया है।

स्वास्थ्य जागरूकता सत्र हुआ हर महीने आयोजित, अक्षम मरीजों को उनके घरों में ही दी सेवा

अदाणी फाउंडेशन द्वारा ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करने हेतु प्रतिमाह स्वास्थ्य जागरूकता सत्र भी आयोजित किए गए। इस दौरान कुल 114 स्वास्थ्य जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 2777 ग्रामीण लाभान्वित हुए हैं। वहीं मोबाईल मेडिकल वैन के टीम के द्वारा कुल 128 मरीजों के घर पहुँचकर स्वास्थ्य सेवायें प्रदान की गई हैं।

सरकारी स्कूलों में भी आयोजित किया विद्यार्थियों के लिए विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर

आरईजीएल के आसपास के ग्रामों के शासकीय उच्चतर विद्यालय बड़े भंडार, बुनगा और सुपा में अध्यनरत बालिकाओ को व्यक्तिगत स्वच्छता, माहवारी से संबंधित शंकाओ और अन्य स्वास्थ्यगत समस्याओं के समाधान हेतु स्वास्थ्य जांच एवं जागरूकता अभियान का भी आयोजन समय समय पर मेडिकल वैन की टीम द्वारा किया जा रहा है। गत वर्ष विद्यालयों में 10 शिविरों का आयोजन किया गया जिसमें कुल 811 से अधिक छात्राओ ने लाभ प्राप्त किया है और 226 से अधिक छात्राओं को स्वास्थ्य जांच कर निःशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया।

विशेष चिकित्सा शिविर सह स्वछता अभियान सार्वजनिक स्थानों में आयोजित किये

आरईजीएल संयंत्र से लगभग 20 किलोमीटर दूरी पर जिला-सारंगढ़ बिलाईगढ़ के डभरा तहसील में स्थित माँ चन्द्रहासिनी देवी मंदिर, चंद्रपुर में शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर श्रद्धालुओ एवं भक्तो को त्वरित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उदेश्य से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न जिलों एवं अन्य प्रदेशों से आए लगभग 1000 व्यक्तियों ने स्वास्थ्य लाभ अर्जित किया। वहीं नवरात्र के बाद मंदिर में आयोजित स्वछता रैली और सफाई अभियान में 50 से अधिक स्थानीय स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया साथ ही मंदिर प्रांगण में उपयोग हेतु दस नग डस्टबिन प्रदान किया गया।

गौर करने वाली बात यह भी है कि आरईजीएल द्वारा इन ग्रामों में बीते वित्त वर्ष में न सिर्फ स्वास्थ्य सेवाओं में ही अपनी सामाजिक सहभागिता दर्ज की गयी, अपितु क्षेत्र में उच्च कोटि की शिक्षा के विकास में भी अनुकरणीय पहल की है। जिसमें यहां के सरकारी स्कूलों में जरुरी फर्नीचरों के साथ साथ विद्यार्थियों को उनके उच्च शिक्षा के लिए जरुरी मार्गदर्शन भी उपलब्ध कराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *