पीकेसीएल कराएगी पात्र उम्मीदवारों को माइनिंग सरदार दक्षता प्रमाण पत्र परीक्षा की तैयारी

TFP24, Bureau Report, अंबिकापुर; 02 मई 2023: जिले के उदयपुर विकासखंड में स्थित परसा ईस्ट केते बासेन कोल ब्लॉक (पीईकेबी) की खनन कंपनी परसा केते कॉलरी लिमिटेड (पीकेसीएल), खदानों में एक महत्वपूर्ण पद माइनिंग सरदार दक्षता प्रमाण पत्र की परीक्षा की तैयारी कराने जा रहा है। पीकेसीएल परिसर के व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र में “प्रगति” के नाम से शुरू किये गए इस निःशुल्क कोचिंग कार्यक्रम का शुभारम्भ मंगलवार 2 मई 2023 को किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य एक वैधानिक नियोक्ता के रूप में परियोजना प्रभावित ग्रामों के सक्षम युवाओं को खनन उद्योग से जोड़ने के लिए जरुरी व्यावसायिक प्रशिक्षण देकर उनमें कार्यकुशलता तथा जिम्मेदारी के स्तर को बढ़ाना है। इस प्रशिक्षण के प्रथम बैच में पिछले तीन सालों से खदान में कार्यरत ग्राम परसा, साल्ही, बासेन, घाटबर्रा, जनार्दनपुर, हरिहरपुर, फतेहपुर, इत्यादि ग्रामों के 12 वीं पास कर चुके कुल 20 सक्षम उम्मीदवारों को चयनित किया गया है। जिन्हें इस दौरान कुशल नेतृत्व में जिम्मेदारी पूर्वक तैयारी कराई जाएगी।

खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस),धनबाद द्वारा कोयला खदानों में माइनिंग सरदार पद के लिए हर साल दिसम्बर माह में दक्षता प्रमाण पत्र की परीक्षा आयोजित की जाती है। यह पद किसी भी खनन कंपनी में बहुत ही जरुरी तथा जिम्मेदारी वाला होता है। साथ ही इसमें पास होने से कर्मचारी के वेतन और तरक्की की संभावनाएं बेहतर होती हैं।

इस अवसर पर रांची के प्रसिद्ध प्रशिक्षक श्री बिजय किशोर, महाप्रबंधक तकनीकी प्रशिक्षण श्री रवि रेमी तथा क्लस्टर एचआर हेड श्री राम द्विवेदी भी मौजूद थे। अपने शुभेच्छा सन्देश में क्लस्टर प्रमुख श्री मनोज कुमार शाही ने कहा कि,” पीकेसीएल द्वारा अपने पीएवी में समावेशी विकासात्मक प्रक्रियाओं को चलाया जा रहा है। डीजीएमएस द्वारा आयोजित माइनिंग सरदार प्रमाण पत्र की दक्षता परीक्षा की तैयारी के लिए आज हमने प्रगति नाम से कोचिंग क्लास शुरू किया है जिससे इस खदान में कार्यरत कर्मचारियों को परीक्षा की बारीकियों को समझाया जायेगा। वहीं नए सक्षम उम्मीदवारों को भी इस परीक्षा को पास करके कई खदानों में वैधानिक पदों पर नियुक्ति मिल सकती है।”

कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षक व फैसिलिटेटर श्री बिजय किशोर ने प्रशिक्षण पद्धति तथा अन्य दिशानिर्देशों की जानकारी दी। इस दौरान उपस्थित प्रतिभागियों में ग्राम बासेन के रामजीत वरकड़े ने कहा कि, “मैं राजस्थान सरकार की परसा ईस्ट केते बासेन खदान में टाइम कीपर के पद कार्यरत हूँ। अपने पदोन्नति के लिए राष्ट्रीय स्तर की माइनिंग सरदार प्रमाण पत्र की परीक्षा एक बार दी थी लेकिन सफल नहीं हो पाया। अब कंपनी द्वारा इस विशेष प्रशिक्षण की शुरुआत से मेरी परीक्षा की तैयारी में विशेषज्ञ की सहायता मिलेगी इसलिए मैंने भी यहां प्रवेश लिया है।“

“मैंने एम.ए की पढ़ाई की है। मैं राजस्थान सरकार की परसा ईस्ट केते बासेन खदान में मजदूर के पद पर नियुक्त हूँ। मैंने पहले माइनिंग सरदार की परीक्षा दी थी, परन्तु पर्याप्त मार्गदर्शन ना मिलने से मैं पास नहीं हो सका। मेरे सीनियर ने मुझे बताया की खदान के व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र में इस परीक्षा के लिए भी तैयारी करायी जाएगी। मैंने यहां प्रवेश लिया है और इससे मेरा उत्साह और आत्विश्वास भी बढ़ा है।“ ग्राम साल्ही के कामेश्वर कुमार सिंह ने बताया ।

पीकेसीएल द्वारा संचालित परसा ईस्ट केते बासेन खदान, राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड की खदान है जो एक जिम्मेदार खनिक के अंतर्गत समुदायों एवं कर्मचारियों के बेहतर और उज्ज्वल भविष्य उपलब्ध कराने के लिए प्रयासशील है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *