चैत्र नवरात्र : बड़ा प्यारा.. लगा है, दरबार माता रानी का…
क्या है इन नौ दिनों में देवी की पूजन और नैवेद्यों का महत्व ?
24 मार्च 2023; ब्यूरो रिपोर्ट: हिन्दू धर्म में माँ दुर्गा की आराधना सदियों से की जाती रही है। वैसे तो भक्तों द्वारा माता रानी की पूजा तो हर दिन की जाती है किन्तु कुछ विशिष्ट पर्वों में इनकी आराधना का अलग महत्व और मनोकामना पूर्ति वाला होता है। शास्त्रों के अनुसार प्रतिवर्ष नवरात्री का पर्व चार बार मनाया जाता है जिनमें से आम जनों के द्वारा सिर्फ चैत्र तथा शारदीय नवरात्रि में आराधना तथा पूजन किया जाता है। वर्ष 2023 का चैत्र नवरात्र 22 मार्च बुधवार से शुरू होकर 30 मार्च तक चलेगा।
नवरात्री के प्रथमी, द्वितीया और तृतीया तिथि में कैसे करें माँ का पूजन…
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नवरात्री के प्रथम दिन पर्वतराज हिमालय की पुत्री माँ शैलपुत्री की आराधना की जाती है। जिसमें भक्तों द्वारा सुबह स्नान करके पुरे शुद्ध तन और मन से माता रानी की पूजन तथा उपवास का संकल्प लेकर कलश की स्थापना की जाती है। इसके पश्चात दुर्गा सप्तशती का पाठ, घी, सुगन्धित धुप इत्यादि से पूजन के उपरांत शुद्ध का भोग लगाने से आरोग्य का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
नवरात्री के दूसरे दिन माता रानी के द्वितीय स्वरूप माँ ब्रम्हचारिणी की अर्चना का होता है, जिन्होनें भगवान शंकर को पति रूप में पाने हेतु एक तपस्विनी बनकर तपस्या और साधना की थी। इस दिन भक्तों को शर्करा अर्थात शक्कर का भोग अर्पित करने से लंबी आयु का वरदान प्राप्त होता है।
तीसरे दिन माँ चंद्रघंटा के स्वरुप की आराधना की जाती है। देवी के माथे पर अर्धचंद्र सुशोभित होने से इनका नाम चंद्रघंटा पड़ा। इस दिन माँ को फल या अन्य दूध से बनी चीजों का भोग लगाने से जातक को माँ का आशीर्वाद बना रहता है।
वहीं यह भी मान्यता है कि जो साधक नवरात्री में पुरे नौ दिनों तक उपवास नहीं रह सकता है और अगर वह पर्व के प्रथमी, पंचमी तथा महाअष्टमी का व्रत करता है, तो उसे भी नौ दिनों के बराबर पुण्य की प्राप्ति होती है। अर्थात माता का आशीर्वाद उनपर हमेशा बना रहता है।
हमारे कल के अंक में पढ़िए माँ दुर्गा के चतुर्थ स्वरुप की जानकारी…
thefrontpage24.com is an English news portal commence from today (March 24, 2023). We will try to provide unique and informative articles, stories and news for our brilliant readers on our web page of thefrontpage24.com. We are dedicating our first article in Hindi to Mahasakti goddess Durga to take her blessings for a good startup.
thefrontpage24.com अपने सभी सुधि पाठकों को चैत्र नवरात्री, गुड़ी पाड़वा एवं हिन्दू नव वर्ष विक्रम संवत 2080 की हार्दिक शुभकामनायें देता है।